उत्तराखंड। महिला विधायक से मंत्री बनाने के नाम पर तीन करोड़ रुपये मांगे गए। पार्टी विधायक रेनू बिष्ट, आशा नौटियाल और पार्वती दास को कॉल आई आशा ने पेमेंट कर दिया है, आप ज्यादा कर दोगे तो आपको मंत्री बना देंगे। नैनीताल की भाजपा विधायक सरिता आर्य को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से जो कॉल आई, उसमें यह बात कही गई। इस तरह की कॉल रिसीव करने वाली वह भाजपा की अकेली विधायक नहीं हैं। तीन करोड़ रुपये में मंत्री बनाने की कॉल भाजपा के कई विधायकों को आई। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मामला संज्ञान में है और मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।
Leave a Reply