नैनीताल हाईकोर्ट ने दैनिक वेतनभोगी को न्यूनतम वेतनमान देने पर विचार करने के आदेश का पालन नहीं करने पर सचिव मेडिकल हेल्थ एजूकेशन आर राजेश व निदेशक डाॅ. आशुतोष सयाना को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।
नैनीताल हाईकोर्ट ने दैनिक वेतनभोगी को न्यूनतम वेतनमान देने पर विचार करने के आदेश का पालन नहीं करने पर सचिव मेडिकल हेल्थ एजूकेशन आर राजेश व निदेशक डाॅ. आशुतोष सयाना को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की पीठ ने यह आदेश दिया।
पौडी गढ़वाल निवासी महेश चंद्र, यशोधर डंगवाल, कपिल कुमार पांडे, बलबीर कुमार सहित अन्य ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल कर कहा था कि वे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली गर्वमेंट मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट श्रीनगर में जनरेटर ऑपरेटर डेलीवेज के पद पर कार्यरत हैं।
Leave a Reply